Tuesday, April 7, 2020

जयपुर से बिहार के लिए लोग पैदल रवाना

जयपुर से बिहार के लिए लोग पैदल रवाना


कोरोना वायरस के कहलाते देश में 14 अप्रैल तक के लिए लोखड़ौन कर दिया गया है .ट्रैन और बस सेवा बंद होने ke कारन बिहार के 14 मजदूर राजस्थान से पैदल ही निकल पड़े है बिहार से पैदल अपने घर जा रहे ये मजदूर 3 दिन का सफर तये कर आगरा तक पहुंच चुके है .अभी भी इन्हे 1000 k.m तक का सफर तये करना है .भूख pyaas se इन सब की हाला ख़राब hai | लोखड़ौन के बाद कोल्ड स्टोरेज में काम करने वाले 14 मजदूर वह से पैदल अपने घर के लिए निकल पड़े है कई दिक्कतों का सामना करने के बाद मंगलवार को ये आगरा जान पहुँच .इनमे से एक बिहार के सिफल निवासी सुधीर कुमार ने बताया की एक महीने पहले ये बिहार से जयपुर काम करने आये थे.अभी 25 दिन ही हुए थे की sarkaar के आदेश पर कोल्ड स्टोरेज बंद कर दिया गया .उसके बाद कोल्ड स्टोरेज मालिक ने उन्हें 2 हजार रूपए देकर ghar भेज दिया. मगर जयपुर में कर्फ्यू लगा हुवा है .कोई वहां नहीं चल रहा.


No comments:

Post a Comment